केंद्र ने जमात-ए-इस्लामी, जम्मू कश्मीर पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया
amitshah,jamateislami,banonjamateislami
केन्द्र ने जमात-ए इस्लामी, जम्मू-कश्मीर पर प्रतिबंध की अवधि पांच वर्षों के लिए बढा दी है। इस गुट को 28 फरवरी 2019 को पहली बार गैर-कानूनी घोषित किया गया था।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद और अलगाववाद को बिलकुल बर्दाश्त ना करने की नीति के तहत लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस गुट की गतिविधियां देश की सुरक्षा, एकता और संप्रभुता के खिलाफ हैं। श्री शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वालों के विरूद्ध सरकार कठोर कार्रवाई करती रहेगी।
===================================Courtesy==================
केंद्र ने जमात-ए-इस्लामी, जम्मू कश्मीर पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया
amitshah,jamateislami,banonjamateislami