• Fri. Nov 22nd, 2024

आईसीसी क्रिकेट विश्वकपः भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

आईसीसी क्रिकेट विश्वकपः भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया
Rohitsharma,KLRahul,cricketban,cricket,ICCcricketworldcup2023,worldcup2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में, भारत ने कल रात बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम की इस विश्‍व कप में यह लगातार नौवीं जीत है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 410 रनों का विशाल स्‍कोर बनाया। श्रेयस अय्यर ने 84 गेंदों में विश्‍व कप करियर का अपना पहला शतक लगाया और 128 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि के.एल. राहुल ने 62 गेंदों में शतक बनाया, जो एकदिवसीय विश्व कप में भारत के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है।

इसके अलावा रोहित शर्मा ने 61 जबकि विराट कोहली ने 51 और शुभमन गिल ने भी 51 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी. लीडे ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में, नीदरलैंड्स की टीम 47 ओवर और पांच गेंद में 250 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिये। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी एक-एक विकेट हासिल किये। नीदरलैंड्स की तरफ से तेजा निदामनुरु ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।
===========================================Courtesy===================
आईसीसी क्रिकेट विश्वकपः भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया
Rohitsharma,cricket,ICCcricketworldcup2023,Rohitsharma,KLRahul,cricketban,cricket,ICCcricketworldcup2023,worldcup2023

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *