• Fri. Nov 22nd, 2024

कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग का विरोध कर अपना असली चेहरा बेनकाब किया – आलोक संजर

04/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और संासद  आलोक संजर ने कहा कि संसद में कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस ने राज्यसभा में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के विधेयक को पारित नहीं होने दिया। भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार इस आयोग को अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग की तरह ही संवैधानिक दर्जा देना चाहती है और लोकसभा में तद्नुसार विधेयक पारित होकर राज्यसभा में पहुंचा, लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह के संशोधन परोस कर विरोध किया उससे तो विधेयक का लक्ष्य ही पराजित होगा।
श्री आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस सदा से पिछड़ा वर्ग विरोधी रही है और उसने अनुन्नत वर्ग को पिछड़ेपन में जीने और वोट बैंक बनाये रखने का कार्य किया है। यदि ऐसा नहीं होता तो दशकों पहले बने कलिलकर आयोग की अनुशंसाओं पर अमल किया होता। बाद में मंडल आयोग ने भी अनुशंसाएं की जो सार्थक थी। लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया और पिछड़ा वर्ग का सिर्फ नारों और वायदों से भावनात्मक दोहन किया।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *