• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगा- विष्णुदत्त शर्मा

04/08/17
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महांमत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि तीन वर्ष के अल्प कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने देश का नई दिशा दशा देकर भारत की साख बढ़ायी है। जनता को सुकून दिया है। प्रधानमंत्री ने मिशनों का शतक पूरा किया है। इन मिशनों का सही लाभ पात्र परिवारों के सुनिश्चित हो। पार्टी का प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगा।
श्री विष्णुदत्त शर्मा यहां प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला ने की। संचालन पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय ने किया। डाॅ. घनश्याम सिंह राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने भी मार्गदर्शन दिया।
बैठक में 10 अगस्त तक प्रदेश के सभी संगठनात्मक 56 जिलोें के जिला संयोजक मनोनीत करने और जिला कार्यसमितियों के गठन का कार्य प्रदेश पदाधिकारियों को सौंपा गया। बैठक में श्री घनश्याम सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्री मुकेश जैन, श्री रामेश्वर दुबे, श्री शशिकांत शुक्ला, श्रीमती ज्योति जैन, श्री पारस सिसौदिया, श्री राजेश गर्ग, श्री विकास शर्मा, श्री गौरव पारधी, श्री राजेश प्रजापति, श्री प्रकाश तिवारी, श्री शिवप्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री जनकल्याण योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया का प्रजेन्टेशन दिया और आश्वस्त किया कि योजनाओं के अमल की दिशा में परिणामोन्मुखी पहल होगी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *