09/08/2017
अलीराजपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज अलीराजपुर और झाबुआ जिलों में आदिवासी बहुल अंचल का तूफानी चुनावी प्रवास करते हुए अलीराजपुर, भाबरा, जोबट और झाबुआ जिले के राणापुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के छात्रों के सपनों को मरने नहीं दिया जायेगा। उनके स्वर्णिम भविष्य की योजनाओं को साकार रूप देकर उन्हें विकसित समाज की मुख्यधारा में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों के साथ ही सामान्य वर्ग के गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया है। उन्हें 75 प्रतिशत से अधिक अंक हायर सेकेण्डरी में लाने पर उच्च शिक्षा के लिए 5 साल तक शुल्क की भरपाई राज्य सरकार करेगी। इसके लिए 1 हजार करोड़ रूपए का अलग से प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार अल्पसंख्यकों के 1 लाख 60 हजार छात्र छात्राओं को स्काॅलरशिप देकर प्रोत्साहित किया गया है। किशोर और युवक, छात्र मध्यप्रदेश का भविष्य है। भविष्य गढ़ने के लिए निवेश में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने आंचलिक विकास की समस्याओं के तत्काल समाधान का भरोसा देते हुए कहा कि अलीराजपुर नगरपालिका को राज्य सरकार ने भरपूर मदद दी। पेयजल संकट समाप्त करने के लिए नर्मदा पेयजल योजना मंजूर कर 22 करोड़ रूपए स्वीकृत किए थे लेकिन जनता आज भी योजना की सम्रगता के लिए प्रतिक्षा कर रही है। स्वाभाविक है कि हमें ऐसी जनप्रतिनिधि चुनना होगा जो राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही मदद और मार्गदर्शन का भरपूर लाभ उठाए। नगरीय निकायों के चुनाव अवसर है कि हम सक्षम प्रतिनिधियों का चुनाव करें। भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका परिषद के लिए अध्यक्ष के लिए श्री भादू पचाया को प्रत्याशी बनाया है। 18 वार्डों में पार्टी ने सक्षम उम्मीदवारों को खड़ा किया है। उन्हें समर्थन देकर एक सक्षम और योग्य नगरपालिका परिषद का गठन करें।
भाबरा में सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने पार्टी प्रत्याशी श्रीमती निर्मला डाबर का जनता से परिचय कराया और कहा कि बहन निर्मला डाबर और पार्षद प्रत्याशी भाबरा की जनता और मध्यप्रदेश सरकार के बीच में सेतु का कार्य करेंगे और जनआकांक्षाओं के अनुसार नगरपरिषद का विकास करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि 2022 तक मध्यप्रदेश में कोई भी आवासहीन परिवार बिना पक्के मकान के नहीं बचेगा। राज्य सरकार ने आवासीय भूमि के पट्टे देने का कार्य युद्ध स्तर पर निरंतरता के साथ जारी रखा है और आवासहीन परिवारों को भूमि का स्वामी बनाया जा रहा है। इस पर पक्का मकान बनाने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार पर्याप्त वित्तीय सहायता और कर्ज की व्यवस्था करने में जुटी है। हम जब सक्षम प्रतिनिधि चुनते है तो वे इस कार्य में मददगार बनते है। इसलिए भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर अपने मन की मुराद पूरी करे।
जोबट में आपने नगरपरिषद प्रत्याशी श्रीमती रमीला दीपक चैहान को विजयी बनाने का आग्रह किया और कहा कि जोबट की आंचलिक विकास की समस्याएं समाधान करने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय होगी। उन्होंने आंचलिक जनता द्वारा फूल बरसाकर स्वागत करने पर अभिभूत होकर कहा कि आपने हमें जो समर्थन दिया है वह स्थानीय निकायों के चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के रूप में मूत्र्तरूप होगा। भाजपा आंचलिक विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने महिला बहनों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा दिए गए निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण को सार्थक बनाने में जुटी है। सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर आत्मविश्वास जगाया है और वे प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। शिक्षा विभाग में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है इससे वे शिशु और किशोरों का चरित्र निर्माण कर अच्छे नागरिक बनायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने 13 वर्षों में समाज के सभी वर्गो, समुदाय की बिना भेदभाव की प्रगति के अवसर जुटाने में कोई कसर नहीं छोडी है। प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सभी पैरोमीटर पर मध्यप्रदेश देश में उत्कृष्ट राज्य निर्णित हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास केन्द्र खोले गए है। जहां युवकों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास करके प्रदेश, देश और विदेशों में व्यापार दुनिया के उपयुक्त बनाया जा रहा है। इससे केन्द्र सरकार की मेक इन इंडिया और राज्य सरकार की मेक इन मध्यप्रदेश मिशन क्रांति का रूप लेगी और मध्यप्रदेश देश का मैनुफेक्चरिंग हब बनेगा। जो युवक नौकरी के लिए भटकते है वे खुद नौकरी देने वाले बनेंगे। मुख्यमंत्री ने झाबुआ में अंतिम सभा को संबोधित किया। उनका रात्रि विश्राम झाबुआ में निर्धारित है।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, श्रीमती रंजना बघेल, श्री रमेश मंेदोला, प्रदेश प्रवक्ता श्री नागर सिंह चौहान सहित पार्टी के पदधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।