• Tue. Apr 22nd, 2025 8:04:08 AM

आज महासप्तमी है, यह पश्चिम बंगाल में शारदीय दुर्गा पूजा का दूसरा दिन है

आज महासप्तमी है, यह पश्चिम बंगाल में शारदीय दुर्गा पूजा का दूसरा दिन है
mahasaptmi,durgapuja,durgapujautsavआज महासप्तमी है, यह पश्चिम बंगाल में शारदीय दुर्गा पूजा का दूसरा दिन है। सुबह नवपत्रिका स्नान के साथ सप्तमी पूजा शुरू हुई। सुबह से ही कोलकाता और उसके आसपास गंगा घाटों पर नवपत्रिका स्नान का दौर शुरू हो गया। शास्त्रों के अनुसार महासप्तमी के दिन सोरोष उपाचार में देवी की पूजा की जाती है। आज सुबह से ही कोलकाता के विभिन्न पंडालों में भक्‍तों की भीड़ उमड़ रही है। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सड़क और रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
=======================================Courtesy===================
आज महासप्तमी है, यह पश्चिम बंगाल में शारदीय दुर्गा पूजा का दूसरा दिन है
mahasaptmi,durgapuja,durgapujautsav

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *