• Sat. Nov 23rd, 2024

सम्पतिया उइके को राज्यसभा में भेजने का फैसला आदिवासी सम्मान का प्रतीक – मुख्यमंत्री

28/07/2017
श्रीमती सम्पतिया उइके ने राज्यसभा के लिये नामांकन पत्र भरा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा प्रत्याशी श्रीमती सम्पतिया उइके ने आज विधानसभा परिसर पहुंचकर राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन-पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत सहित मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण एवं विधायकगण मौजूद थे। प्रस्तावक के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, श्री जयंत मलैया, श्री गोपाल भार्गव, श्री गौरीशंकर शेजवार, श्रीमती कुसुम मेहदेले, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया, श्री कुंवरविजय शाह, श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री रूस्तम सिंह, श्री ओमप्रकश धुर्वे, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती अर्चना चिटनिस, श्री रामपाल सिंह, श्री लालसिंह आर्य, श्री शरद जैन, श्री संजय पाठक, श्री विश्वास सारंग सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण एवं विधायकगण शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा श्रीमती सम्पतिया उइके को राज्यसभा में भेजे जाने का फैसला नारी सम्मान, आदिवासियों के सम्मान और कार्यकर्ताओं के सम्मान का प्रतीक है। पार्टी ने आदिवासी अंचल से श्रीमती सम्पतिया उइके को प्रत्याशी बनाकर वनवासियों का सशक्तिकरण किया है। बहन सम्पतिया उइके ने पार्टी कार्यकर्ता के नाते गांव-गांव धूमकर आदिवासी अंचल में पार्टी का काम किया। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है। उनको प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने यह दर्शाया है कि भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बहन सम्पतिया उइके राज्यसभा में मध्यप्रदेश की आवाज बनेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि देश के सर्वोच्च सदन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहन सम्पतिया उइके पहुंचेंगी। आदिवासी नेत्री बहन सम्पतिया उइके को भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से शुभकामनाएं देते हुए श्री चौहान ने श्रीमती उइके को राज्यसभा में भेजे जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया। पूर्व में श्रीमती संपतिया उइके प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंची और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महापुरूषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सम्पतिया उइके को बधाई दी।
उक्त अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत, प्रदेश महामंत्री श्री अजय प्रताप सिंह, श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, श्री शांतिलाल लौढ़ा, श्री प्रवीण नापित, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो, श्री मनमोहन नागर, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्रीमती उषा चतुर्वेदी, श्रीमती शशि सिन्हो, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती रीता उपमन्यु सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *