• Sat. Nov 23rd, 2024

भारत नेट योजना में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा

भोपाल : शुक्रवार, जूलाई 28, 2017
भारत नेट योजना में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा। पहले फेस में 173 विकासखंड की 12 हजार 690 ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य जारी है। अभी तक 9390 ग्राम पंचायत में आप्टिकल फायबर लाइन डाली जा चुकी है।
भारत ब्राडबेण्ड नेटवर्क लिमिटेड-नई दिल्ली (बी.बी.एन.एल.) के सीएमडी श्री संजय सिंह ने बताया कि दूसरे फेस के लिए टेंडर डाक्यूमेंट जल्द भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 935 ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (ओ.एल.टी.) और ग्राम पंचायत स्तर पर 23 हजार 319 ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल स्थापित किये जायेंगे। टर्मिनल को बिजली के साथ ही सोलर पेनल से भी जोड़ा जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि दूसरे फेज में 140 विकासखंड की 10 हजार 316 ग्राम पंचायत तक आप्टिकल फायबर लाइन डालने का कार्य भी समय-सीमा में पूरा किया जायेगा।

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  उमाशंकर गुप्ता ने योजना की समीक्षा में समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि पहले चरण का कार्य सितम्बर 2017 तक पूरा करने के लिए साप्ताहिक प्लान बनाएँ।

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *