आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान ने चौथी बार सफलतापूर्वक कक्षा परिवर्तन किया
adityaL-1,@isroसूर्य के वातावरण का अध्ययन करने के लिए भारत के पहले अंतरिक्ष मिशन आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान का आज सुबह चौथी बार सफलतापूर्वक कक्षा परिवर्तन किया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया कि मॉरीशस, बेंगलुरु, एसडीएससी-शार और पोर्ट ब्लेयर केंद्रों ने कक्षा परिवर्तन के दौरान अंतरिक्ष यान को ट्रैक किया। अगला कक्षा परिवर्तन 19 सितम्बर को भारतीय समय के अनुसार लगभग दो बजे किया जायेगा। चार बार कक्षा परिवर्तन का कार्य पूरा होने पर आदित्य एल-1 लग्रान्जी से परे अगला कक्षा परिवर्तन करेगा और इससे एल-1 लग्रान्जी प्वांइट के आस-पास निर्धारित स्थल की दिशा में लगभग 110 दिन के मार्ग की शुरुआत करेगा।
=======================================Courtesy========================
आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान ने चौथी बार सफलतापूर्वक कक्षा परिवर्तन किया
adityaL-1,@isro