आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने नंदयाल में गिरफ्तार किया
chandrababunaiduआंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को अपराध जांच विभाग- सीआईडी ने आज नंदयाल में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी कौशल विकास निगम घोटाले के सिलसिले में की गई है। श्री नायडू पर ठेकों में जोड़-तोड़ करने, सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने और कौशल विकास निगम के नाम पर एक फर्जी स्कीम को बढ़ावा देने के आरोप हैं। श्री नायडू को तीन हज़ार 356 करोड़ रूपए लागत वाली परियोजना में घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस परियोजना की 10 प्रतिशत राशि सरकार और 90 प्रतिशत राशि जर्मन कंपनी सीमेंस द्वारा दी जानी थी। लेकिन, सीमेंस ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा था कि संयुक्त उद्यम या सरकार द्वारा जारी सहमति-पत्र में वह शामिल नहीं है।
==================================Courtesy=========================
आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने नंदयाल में गिरफ्तार किया