प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जी-20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास की नई राह तैयार करेगा
narendramodi,PM,G20प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नई दिल्ली में हो रहा जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास की दिशा में नया रास्ता तैयार करेगा। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वह अगले दो दिन विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हैं।
शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले विश्व नेताओं का स्वागत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करके प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। भारत पहली बार इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सतत विकास लक्ष्यों, सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौते की प्रगति में तेजी लाना चाहता है और 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि भारत तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे भविष्य के क्षेत्रों को अत्यधिक प्राथमिकता देता है। बालक-बालिकाओं की समानता और महिला सशक्तिकरण तथा विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए भी भारत सामूहिक रूप से काम करता रहेगा।
=======================================Courtesy====================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जी-20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास की नई राह तैयार करेगा
narendramodi,PM,G20