अमन सैनी और प्रगति की भारतीय टीम ने चीन में एफ.आई.एस.यू. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मिक्स्ड टीम कम्पाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
sportsचीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मिक्स्ड कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में, अमन सैनी और प्रगति की भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण जीत लिया है। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में दक्षिण कोरिया के चो सुआ और पार्क सुंगयुन की जोड़ी को हराया। प्रगति ने अवनीत कौर और पूर्वाशा के साथ मिलकर महिला टीम कंपाउंड तीरंदाजी मुकाबले में भी रजत पदक जीता है।
प्रतियोगिता में, भारत के लिए एक अन्य रजत पदक उदयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर टीम स्पर्धा में जीता। प्रतियोगिता में, अब तक चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य सहित नौ पदक जीतकर भारत, तालिका में चौथे स्थान पर है।
==========================================Courtesy=========================
अमन सैनी और प्रगति की भारतीय टीम ने चीन में एफ.आई.एस.यू. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मिक्स्ड टीम कम्पाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
sports