भारतीय महिला हॉकी टीम आज टेरासा में तीन देशों के टॉर्निओ डेल सेंटेनारियो में मेजबान स्पेन के साथ खेलेगी
indianwomenhockeyteam,hockey,womenhockey,sportsFILE PIC
टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत का सामना मेजबान स्पेन से होगा। तीन देशों के इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम इंग्लैंड है। इससे पहले, कल भारत ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड को तीन शून्य से हराया था। भारत की ओर से लालरेमसियामी ने तीन गोल दागे। टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की पहली जीत थी। अंक तालिका में भारत तीन मैच में पांच अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड के चार मैच में चार अंक है। मेजबान स्पेन के भी चार अंक है। स्पेन की हॉकी फेडरेशन की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
====================================Courtesy================
भारतीय महिला हॉकी टीम आज टेरासा में तीन देशों के टॉर्निओ डेल सेंटेनारियो में मेजबान स्पेन के साथ खेलेगी
indianwomenhockeyteam,hockey,womenhockey,sports