• Fri. May 2nd, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि देश सुरक्षित हाथों में है, राष्ट्र ने आज कारगिल विजय दिवस मनाया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि देश सुरक्षित हाथों में है, राष्ट्र ने आज कारगिल विजय दिवस मनाया
@rajnathsingh

श्री सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1999 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अन्य सभी देशों का बहुत सम्मान करता है और अंतरराष्ट्रीय आचरण के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन भी करता है। लेकिन देश की उदारता को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। वह उन वीर सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राष्ट्र को सर्वोपरि रखा और इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकिचाए।

श्री सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है, देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों ने समय-समय पर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह; चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान; सेना प्रमुख, जनरल मनोज पांडे; एलजी लद्दाख, डॉ. बी.डी. मिश्रा, नौसेना प्रमुख, एडमिरल आर हरि कुमार और एलएएचडीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद, फ़िरोज़ अहमद खान ने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने सैनिकों को समर्पित समाधि स्थलों का भी दौरा किया।
======================================Courtesy=========================
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि देश सुरक्षित हाथों में है, राष्ट्र ने आज कारगिल विजय दिवस मनाया
@rajnathsingh

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *