• Sat. Sep 21st, 2024

पाकिस्‍तान के निर्वाचन आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए

पाकिस्‍तान के निर्वाचन आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए
imrankhan

पाकिस्‍तान के निर्वाचन आयोग ने कल इस्‍लामाबाद पुलिस से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने और उन्‍हें आज आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर निर्वाचन आयोग के प्रति अवमानना मानी जाएगी। निर्वाचन आयोग के समक्ष इमरान खान की बार-बार सुनवाई के लिए उपस्थ‍ित नहीं रहने को देखते हुए आयोग ने इस्‍लामाबाद के पुलिस महानिदेशक से पाकिस्‍तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख को अवमानना मामले में उपस्थित नहीं होने के लिए पाकिस्‍तान ने उन्‍हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग ने मुख्‍य निर्वाचन आयोग के खिलाफ पिछले वर्ष आपत्तिजनक भाषा का कथित इस्‍तेमाल करने के कारण इमरान खान और उनकी पार्टी के पूर्व नेता असद उमर और फवाद चौधरी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाई करने को कहा था।

निर्वाचन आयोग की चार सदस्‍यों की निसार दुर्रानी की अध्‍यक्षता की पीठ ने ग्‍यारह जुलाई की प‍िछली सुनवाई में इमरान खान और फवाद चौधरी के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे जबकि असद उमर के बारे में ऐसा नहीं किया गया। आयोग ने इन लोगों को 25 जुलाई की सुनवाई में उपस्थित होने को कहा है।
=====================================Courtesy=======================
पाकिस्‍तान के निर्वाचन आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए
imrankhan

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *