• Sat. Nov 23rd, 2024

पर्यावरण और नर्मदा नदी को बचाने के महाअभियान का साक्षी बना मध्यप्रदेश नर्मदा नदी बचेगी तो वर्तमान और भविष्य सुरक्षित- नंदकुमार सिंह चौहान

3/7/2017
खण्डवा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश पर्यावरण और नर्मदा नदी को बचाने के महाअभियान का साक्षी बना है। देश के इतिहास में आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सबसे बड़ा वृक्षारोपण अभियान बना है। इस अभियान में मध्यप्रदेश की जनता पूर्ण मनोयोग से जुड़ी है और मुख्यमंत्री की पहल से वृक्षारोपण अभियान में जनआंदोलन की शक्ल ले ली है। खंडवा के हिन्दु बाल सेवक सदन परिसर में महावृक्षारोपण अभियान में भाग लेते हुए श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 6 करोड़, 66 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य प्रदेश के नागरिक ने अपना व्यक्तिगत लक्ष्य मानकर जज्बे और जुनून के साथ वृक्षारोपण कर दुनिया के सामने मिसाल कायम की है। दुनिया में बदलते मौसम की चुनौती से निपटने में मध्यप्रदेश की धरती पर हुआ वृक्षारोपण का करिश्मा यादगार साबित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में घटता जलस्तर और धीरे-धीरे नदियों के खत्म होता अस्तित्व हमारे लिए एक चिंता का विषय है। हमें प्रकृति के संरक्षण और नदियों के किनारों को प्रदूषण मुक्त करने के साथ-साथ जन संरक्षण के पुनित कार्य में जुटना है। तभी हम आने वाली पीढ़ी को एम स्वच्छ वातावरण और प्रवाहमान नदिया दे पायेंगे। श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि माॅ नर्मदा की गोद में पले-बड़े मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक संवदेनशील मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के माध्यम से नर्मदा को संरक्षण और संवर्धन को लेकर नर्मदा मिशन कार्ययोजना तैयार की है। जिसका पड़ाव वृक्षारोपण महाअभियान है। उन्होंने कहा कि नर्मदा बचेगी तो हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित होगा। माॅ नर्मदा के जल से मालवा और निमाड़ के किसानों की खेती लहलहा रही है, तो प्यासे कंठो को राहत मिल रही है।
श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा निमाड़ और मालवा में आज जल कं्राति माॅ नर्मदा के कारण और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से संभव हुई है। उन्होंने कार्यक्रम में आग्रह करते हुए कहा कि नदी बचाना है तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे। नर्मदा नदी के संवर्धन और संरक्षण में वृक्षारोपण महाअभियान मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने इसाई समाज एवं बोहरा समाज के बंधुओं को पौधे वितरित किये।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले, महापौर श्री सुभाष कोठारी, श्री कोमल भोई अठनेरे, श्री सुरजीत सिंह राजपाल, श्री गुरमीत सिंह उमेजा, श्री ओम मित्तल, बोहरा समाज के आमिल साहब, शेख सब्बीर हुस्सैन, इसाई समाज के बिसप श्री दुरईराज एवं वीरेन्द्र जैन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *