• Sat. Nov 23rd, 2024

जीएसटी के ऐतिहासिक कार्यक्रम का बहिष्कार कांग्रेस और तृणमूल की संकीर्ण मानसिकता का सबूत- बंशीलाल गुर्जर

3/7/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि जीएसटी के ऐतिहासिक शुभारंभ समारोह में शामिल न होकर कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि राष्ट्रीय हित से उसका सरोकार नहीं है। सत्रह वर्षों से चल रहे जीएसटी मंथन का बिल (विधयक) भी कांग्रेस ही लेकर आई थी। बाद में पक्ष विपक्ष की अनुशंसाओं और विरोध का लंबा दौर चला और संशोधन का अनवरत ताता लगा रहा। लेकिन राजनैतिक स्तर पर सहमति बनाने और संसद में इसे पारित कराने का श्रेय राजनैतिक सहमति से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हासिल किया। देश की जनता और दुनिया को बता दिया है कि विपक्ष नकारात्मक मानसिकता के वशीभूत होकर राष्ट्र हित को अपने ओछे स्वार्थ पर कुर्बान करता है।
जीएसटी से आर्थिक क्षेत्र में युगान्तकारी परिवर्तन आयेगा। केंद्र और राज्यों के जहां आर्थिक स्त्रोत बढ़ेंगे, कालेधन की अर्थव्यवस्था पर लगाम लगेगी, उत्पादन लागत घटेगी वहीं महंगाई पर अंकुश लगेगा। कोई भी व्यवस्था त्रुटिहीन नहीं होती लेकिन उसमें परिष्कार की गुंजाईश से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यदि इस ऐतिहासिक पल में कांग्रेस शरीक होती तो उसे राजनैतिक सहमति का श्रेय मिलता और दुनिया भारत की राजनैतिक परिपक्वता की साक्षी बनती, लेकिन इसका बहिष्कार करके कांग्रेस ने राजनैतिक अदूरदर्शिता, नेतृत्वहीनता का ही सबूत दिया है। जनता इसे माफ नहीं करेगी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *