केन्द्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से तत्काल टमाटर खरीदने के निर्देश दिये
tometo,tamatarFILE PIC
केन्द्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से तत्काल टमाटर खरीदने के निर्देश दिये हैं ताकि इसके खुदरा मूल्यों में बढोत्तरी रोकने के लिए प्रमुख खपत केन्द्रों पर इसका वितरण किया जा सके। उपभोक्ता मामले विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन परिसंघ और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता परिसंघ से कहा है कि वे तीन राज्यों की मंडियों से टमाटर खरीदें और प्रमुख खपत केन्द्रों पर भेजें जहां पिछले एक महीने से टमाटर के दाम तेजी से बढे हैं। शुक्रवार को दिल्ली – एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को खुदरा बिक्री केन्द्रों के जरिए रियायती दाम पर टमाटर का स्टॉक वितरित किया जाएगा।
================================Courtesy=============================
केन्द्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से तत्काल टमाटर खरीदने के निर्देश दिये
tometo,tamatar