जम्मू-कश्मीर में कडी सुरक्षा के बीच 7 हजार आठ सौ से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था आज जम्मू आधार शिविर से रवाना
babaamarnath,amarnathyatra,amarnath
जम्मू-कश्मीर में कडी सुरक्षा के बीच 7 हजार आठ सौ से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था बालतल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए आज तडके जम्मू आधार शिविर से रवाना हुआ। अमरनाथ तीर्थयात्री 339 वाहनों के एक काफिले में कश्मीर घाटी के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। 4 हजार छह सौ 77 तीर्थयात्री 207 वाहनों के एक काफिले में पहलगाम के लिए निकले और 132 वाहनों के एक काफिले में 3 हजार एक सौ 28 तीर्थयात्री बालतल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। 30 जून से अबतक 56 हजार 303 तीथयात्री कश्मीर घाटी के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं।
रामबन संभाग के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने से मरम्मत का काम किया जा रहा था। तीन दिनों तक यह मार्ग बंद रहने के बाद कल दोपहर जम्मू आधार शिविर से यात्रा फिर से बहाल कर दी गई।
पहली जुलाई से अब तक कुल 1 लाख 37 हजार 353 तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा का दर्शन कर चुकें हैं। दक्षिण कश्मीर के हिमालय की 3 हजार 888 मीटर की उंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा दर्शन की 62 दिनों की वार्षिक तीर्थयात्रा अगले महीने 31 तारीख को समाप्त होगी। यह यात्रा निर्बाध जारी है। देशभर के श्रद्धालु यहां पहुंच कर प्राकृतिक रूप से बर्फ से निर्मित शिवलिंगम का दर्शन और प्रार्थना कर रहे हैं।
=================================Courtesy=============================
जम्मू-कश्मीर में कडी सुरक्षा के बीच 7 हजार आठ सौ से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था आज जम्मू आधार शिविर से रवाना
babaamarnath,amarnathyatra,amarnath