प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा-संविधान में नागरिकों के समान अधिकारों का प्रावधान है
UniformCivilCode,UCC,samannagriksanhita
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान नागरिक संहिता लाने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि परिवार में हर सदस्य के लिए समान व्यवहार किया जाता है उसी तरह देश में प्रत्येक नागरिक के लिए भी एक समान कानून होना चाहिए।
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दल समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भडका रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने आज देश के 543 लोक सभा क्षेत्रों के लगभग दस लाख कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश में 64 हजार एक सौ बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
======================================Courtesy==========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा-संविधान में नागरिकों के समान अधिकारों का प्रावधान है
UniformCivilCode,UCC,samannagriksanhita