• Sat. May 18th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्‍हाइट हाउस में भव्‍य स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्‍हाइट हाउस में भव्‍य स्‍वागत
narendramodi,Jobiden

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच मैत्री से शीत युद्ध के बाद के युग में समूचे विश्व की शक्ति बढाने में मदद मिलेगी। आज शाम वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में भव्‍य स्वागत के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका विश्व कल्याण और शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका को अपनी विविधता पर गर्व है और वे सबका हित, सबके कल्याण के मूलभूत सिद्धान्त में विश्वास रखते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि वे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आपसी बातचीत के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बातचीत सकारात्मक होगी। श्री मोदी ने अपने भव्य स्वागत, अमरीकी राष्ट्रपति के दूरदर्शी भाषण और मित्रता के लिए श्री बाइडेन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भव्य समारोह भारत के एक अरब चालीस करोड लोगों तथा चालीस लाख अनिवासी भारतीयों का सम्मान है।
============================================Courtesy=================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्‍हाइट हाउस में भव्‍य स्‍वागत

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *