• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्‍हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता जारी

प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्‍हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता जारी
narendramodi,PM,biden

अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि अमरीका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी के ऐतिहासिक संबंधों में से एक है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की राजकीय यात्रा की मेजबानी करने वाले अमरीका के पहले राष्ट्रपति बनने पर उन्हें गर्व है। श्री बाइडेन ने कहा कि आज जो चुनौतियां और अवसर हैं उनमें भारत और अमरीका को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देश गरीबी, जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसी समस्याओं का मिलकर समाधान करने के प्रयास कर रहे हैं।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्‍नी जिल बाइडेन ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर भारत और अमरीका का राष्‍ट्रीय गान बजाया गया। अमरीका की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्‍व में व्‍हाइट हाउस परिसर में एक अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विनय क्‍वात्रा और अमरीका में भारतीय राजदूत तरणजीत संधु उपस्थित थे। प्रधानमंत्री को देखने और उनका स्‍वागत करने के लिए बडी संख्‍या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग भी व्‍हाइट हाउस पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है।
=======================================Courtesy=============================
प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्‍हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता जारी
narendramodi,PM,biden

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *