चीन ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमरीका के प्रस्ताव में फिर बाधा पहुंचाईचीन ने मुंबई आतंकी हमले में वांछित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने से संबंधित भारत और अमरीका के प्रस्ताव में एक बार फिर बाधा पहुंचाई है। अमरीका ने कल यह प्रस्ताव रखा था और भारत ने इसका समर्थन किया था। इस प्रस्ताव में साजिद मीर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के प्रावधानों के तहत वैश्विक आतंकवादी घोषित कर उसकी संपत्तियों को फ्रीज करने और उसपर आवागमन तथा हथियार संबंधित प्रतिबंध लगाना शामिल हैं। चीन ने पिछले वर्ष सितंबर में भी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव में बाधा पहुंचाई थी। साजिद मीर को पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने 15 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि साजिद मीर की मौत हो गई, लेकिन पश्चिमी देशों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया और उसकी मृत्यू का प्रमाण देने को कहा था।
========================================Courtesy==========================
चीन ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमरीका के प्रस्ताव में फिर बाधा पहुंचाई