• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत आज 70 हजार नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत आज 70 हजार नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे
narendramodi,PM.employement,emloyementfair,rozgar,rozgarmela,niyukti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से 70 हजार नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वे इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। ये रोजगार मेले देशभर में 43 जगहों पर आयोजित किए जाएंगे। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में भी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई है। नए कर्मचारियों को वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा। ये रोजगार मेले देश में रोजगार सृजन की प्रधानमंत्री की सर्वोच्‍च प्राथमिकता के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। ऐसी संभावना है कि रोजगार मेले आगे और रोजगार सृजन के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा देश के विकास के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेंगे।

नव नियुक्त कर्मचारियों को आई.जी.ओ.टी. कर्मयोगी पोर्टल पर कर्मयोगी प्रारंभ ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है। यहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम कहीं भी, किसी भी उपकरण पर अध्ययन के लिए उपलब्‍ध हैं।
===================================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत आज 70 हजार नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे
narendramodi,PM.employement,emloyementfair,rozgar,rozgarmela,niyukti

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *