गोपनीय दस्तावेजों को रखने के मामले में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 37 मामलों में आरोपी बनाया गया
america,donaldtrumpअमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उन्हें पद छोड़ने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को रखने के 37 मामलों में आरोपी बनाया गया है। न्याय विभाग का दावा है कि जनवरी 2021 में ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ते समय ये बेहद गोपनीय फाइलें अपने साथ ले गए थे।
ट्रम्प के खिलाफ आरोपों में जानबूझकर राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को बनाए रखना, न्याय में बाधा डालने की साजिश, दस्तावेजों को गलत तरीके से छिपाना और झूठे बयान देना शामिल हैं। न्याय विभाग के विशेष वकील जैक स्मिथ के हर आरोप में 20 साल तक की जेल हो सकती है। ट्रंप के सहयोगी वॉल्ट नौटा को दस्तावेजों को छिपाने में ट्रम्प की मदद करने के छह मामलों में आरोपी बनाया गया है।
==================================Courtesy==========================
गोपनीय दस्तावेजों को रखने के मामले में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 37 मामलों में आरोपी बनाया गया
america,donaldtrump