• Tue. Nov 26th, 2024

सागर और सतना से बुन्देलखण्ड और विंध्य का विकास होगा- अजयप्रताप सिंह

23/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने महाकौशल बुन्देलखण्ड के सागर और विंध्य अंचल के सतना शहर को देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आंचलिक जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू का आभार व्यक्त किया है। हाल में स्वीकृत 30 स्मार्ट सिटी की सूची में सागर 11 वे नंबर पर और सतना 13 वे नंबर पर निर्णीत हुआ है इससे स्मार्ट सिटी के प्रति जनता की उत्सुकता परिलक्षित हुई है।
उन्होंने सागर और सतना की प्रगतिशील जनता को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि स्मार्ट सिटी के रूप में संवारे जाने में जन सहयोग की स्पर्धा विकसित होगी और शहर में नागरिकोचित सुविधाएं बढेगी। स्मार्ट सिटी के रूप में जहां जनसुविधाएं बढ़ेगी, विद्युत पूर्ति, पेयजल की प्रामाणिक सप्लायी के साथ विकासोन्मुखी जनता की अपेक्षा के अनुरूप सुविधाएं बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *