23/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री संतोष शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 51 जिलों में अनुसूचित जाति जनजाति के पीड़ितों को शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए विशेष न्यायालयों की स्थापना करके न्यायदान की प्रक्रिया को सहज सुलभ बनाने में अपनी प्रतिबद्धता साबित कर दी है। इसके साथ ही विशेष पुलिस थाने गठित किए जा चुके है। लोक अभियोजकों को भी पदस्थापना भी की जा रही है। विधि प्रकोष्ठ ने राज्य सरकार की सामयिक पहल के लिए मुख्यमंत्री और विधि मंत्री का आभार व्यक्त किया है।