• Sun. Apr 13th, 2025

महिला मोर्चा 24 जिलों में वृक्षारोपण अभियान में जुटेगा

23/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने 2 जुलाई से आरंभ हो रहे प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान में सक्रियता से जुटने की तैयारियों की समीक्षा की और सभी जिलों में महिला टीमों के गठन पर चर्चा की। उन्होनें कहा कि फलदार, छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण किया जाए जिससे जल्दी लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बहनों को जुटने को कहा है। श्रीमती ऐलकर ने कहा कि प्रदेश में एक दिन 2 जुलाई को ही सर्वाधिक वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें सरकार, संगठन जनसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। मोर्चा की बहनें लक्ष्य के अनुरूप वातावरण तैयारी में जुटेगी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *