23/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री कल्याण अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान कर प्रणाली से जीएसटी में बदलने से व्यापारी को आने वाली तकनीकी कठिनाई के निवारण के लिए हेल्पलाईन कार्य करेगी। हेल्प लाईन 25 जून से आरंभ होगी। इसके लिए 0124-4479900 नंबर डायल कर अपनी शंका का समाधान किया जा सकेगा। देश के केवल एक राज्य जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी प्रदेशों में प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। लिहाजा 1 जुलाई से जीएसटी व्यवस्था के रूप में एक राष्ट्र एक टैक्स और एक बाजार मूल्य का सपना पूरा होगा। इससे महंगाई नरम होगी। उत्पादों के मूल्यों में क्रमशः कमी आयेगी जिसका लाभ आम आदमी को मिलेगा। करदाताओं की संख्या बढ़ेगी जिससे आने वाले समय में टैक्स का बोझ भी कम होगा।
उन्होंने कहा कि इससे एक राज्य से दूसरे राज्य में उत्पाद भेजने की बाधाएं बेरियर समाप्त होंगे। इससे जहां उत्पादकों की क्षमता बढ़ेगी वहीं सड़क परिवहन की गति में भी तीव्रता आयेगी। जीएसटी में माइग्रेट होने के सिलसिले में क्या तैयारी की जाना अपेक्षित है का खुलासा करते हुए व्यापारी प्रकोष्ठ ने कहा कि व्यापारी 31 मार्च 2017 से 30 जून 2017 तक का क्लोजिंग स्टाक का विवरण तैयार रखें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि पिछले 6 माह का वेट, एक्साईज और सेल्स टैक्स रिटर्न फाईल किया जा चुका है। जीएसटी में हर माह एक ही रिटर्न फाईल करना होगा। उन्होंने इन आशंकाओं को गलत बताया कि व्यापारी को हर माह तीन रिटर्न फाईल करना होगी।