23/06/2017
भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज प्रातः प्रदेष कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर के सामने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने माल्यार्पण कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रृद्धा-सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयकारे के साथ जहा हुए मुखर्जी वह कष्मीर हमारा है और ‘‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’’ के उदघोष किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भारत माता की एकता और अखंडता के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही आज कष्मीर हिन्दुस्तान के नक्षे पर है। आज उनके बलिदान दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की ओर से डॉ. मुखर्जी को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करता हूं और ईष्वर से कामना करता हूं कि ईष्वर हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को शक्ति और सार्मथ्य दें कि हम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की कल्पनाओं को पूरा करें और उनके सपनों का भारत का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने ‘‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’’ इस नारे को बुलंद करते हुए स्वतंत्र भारत में देष की एकता और अखंडता के लिए सबसे पहला बलिदान डॉ. मुखर्जी ने दिया। आज उनके बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता संकल्पित है और हम अपने देष की एकता और अखंडता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करेंगे। उन्होनें कहा कि आज देष में शसक्त और उर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सत्ता के माध्यम में सेवा का निषियाम कार्य कर रहे है, हम सब मिलकर देष को परम वैभव के षिखर पर पहुचायेगें और डॉ. मुखर्जी के सपनों का भारत का निर्माण करेगे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विष्वास सारंग, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री रामेष्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री पकंज जोशी, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री ओम यादव, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री विकास वीरानी, श्री अशोक सैनी, श्री केवल मिश्रा, श्री सुमित पचैरी, श्री राम बंसल रेनवाल, श्री आरके बघेल, श्री किशन सूर्यवंषी, श्री बसंत गुप्ता, श्री सुधीर जाचक, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री महेश जोशी, श्री महेश शर्मा, श्री जगदीश यादव, श्री भगवत रघुवंशी, श्री अंशुल तिवारी, श्रीमती हंसकुंवर राजपूत, श्रीमती बृजला सचान, श्री निखिलेश मिश्रा, श्री मोनू गोहिल, श्री मुकुल लोखंडे, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री मेहरबान सिंह, श्री बाबूलाल यादव, श्रीमती सुषमा बावीसा, श्री संतोष हिरवे, श्री मनोज राठौर, श्री विकास सोनी, श्री संजीव गुप्ता, श्री पूरन चैरसिया, श्री अजय शर्मा, श्री सुरेंद्र सिंह बैस, श्री आनंद पाराशर, श्री नितिन दुबे, श्री हेमंत बडगैया, श्री अनिल शिकरे, श्री धीरज ठाकुर, श्री महेश ठाकुर, श्री राजेश हिरवे, श्री संजय तोमर सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।