• Fri. Nov 22nd, 2024

रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की, दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई

रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की, दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई
trainaccident,coromandalamexpress,balasore,ashvinivaishnavरेल मंत्रालय ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहंगा में कोरोमंडल एक्‍सप्रेस रेलगाडी की शुक्रवार को हुई दुर्घटना की जांच केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बालासोर में संवाददाताओं को बताया कि रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना के कारण तलाशने और जिम्‍मेदार लोगों की पहचान करने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले के बाहंगा में इलेक्‍ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग प्रणाली में बदलाव के कारण कोरोमंडल एक्‍सप्रेस रेलगाडी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटना का मूल कारण और इसके जिम्‍मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है। हालांकि उन्‍होंने इसकी विस्‍तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि रेल संरक्षा आयुक्‍त की रिपोर्ट जल्‍दी ही जमा कर दी जाएगी। श्री वैष्‍णव ने कहा कि मरम्‍मत का कार्य चल रहा है और बुधवार सुबह तक रेल सेवा सामान्‍य कर दी जाएगी।

ओडिशा के मुख्‍य सचिव प्रदीप जैना ने आज कहा कि दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या 275 रही है। उन्‍होंने कहा कि इनमें से 88 लोगों की पहचान कर ली गई है और बाकी की पहचान के प्रयास चल रहे हैं। विभिन्‍न शव गृहों में बिना पहचान के पार्थिव शरीर रखे हुए हैं। ये शव भुवनेश्‍वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और अन्‍य अस्‍पतालों में हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया, रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव और शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज कटक के एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल गए और घायलों के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली।

इस बीच, फंसे हुए यात्रियों और उनके रिश्तेदारों के लिए आज दोपहर भद्रक से चेन्नई तक कोरोमंडल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी के मार्ग पर एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी, भुवनेश्‍वर और कटक से कोलकाता के लिए नि:शुल्‍क बस सेवा की घोषणा की है। यह सेवा रेल यातायात सामान्‍य होने तक जारी रहेगी।
=======================================Courtesy=======================
रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की, दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई
trainaccident,coromandalamexpress,balasore,ashvinivaishnav

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *