• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन की वीडियो पोस्ट की, लोगों से इसे MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ साझा करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन की वीडियो पोस्ट की, लोगों से इसे MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ साझा करने का आग्रह किया
MyParliamentMyPrideप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवनिर्मित संसद भवन कल राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। यह भवन वास्‍तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है तथा राष्‍ट्र की प्रगति का गौरवशाली प्रतीक है। इसकी आंतरिक साज-सज्‍जा देश की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत को दर्शाती है। अत्‍या‍धुनिक तकनीक वाले इस भवन में संसद सदस्यों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी और उनकी कार्य-कुशलता में वृद्धि होगी।

65 हजार वर्ग मीटर वाला यह परिसर क्षेत्रीय कला, शिल्‍प और सांस्‍कृतिक धरोहर की समेकित अभिव्यक्ति है जिसमें आधुनिक भारत की विविधता और गतिशीलता की झलक समाहित है।

नए संसद भवन में, लोकसभा में सदस्‍यों के बैठने की क्षमता बढाकर आठ सौ 88 कर दी गई है। इसकी आंतरिक कलात्मकता राष्‍ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है और यह कक्ष, शासन और सम्मान की भावना को परिलक्षित करता है।

राज्‍यसभा कक्ष में तीन सौ 84 सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

समिति-कक्षों में व्यवस्थित चर्चा और विचार-विमर्श के लिए उन्‍नत तकनीक का उपयोग किया गया है।

ज्ञानार्जन के लिए नए संसद भवन में विशाल पुस्‍तकालय है जिसका उपयोग संसद सदस्य और शोधकर्ता कर सकेंगे।

पर्यावरण-अनुकूल होने के कारण इस भवन को प्‍लैटिनम रेटिंग दी गई है। यह भव्य ईमारत राष्ट्र की प्रगति, नई भावना और आशा को एकसाथ प्रदर्शित करती है और एक सशक्त, समावेशी तथा समृद्ध भारत की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है।
=======================================courtesy==========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन की वीडियो पोस्ट की, लोगों से इसे MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ साझा करने का आग्रह किया
MyParliamentMyPride

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *