मध्य प्रदेश में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता स्थानांतरण परियोजना की समीक्षा और निगरानी के लिए केन्द्र ने संचालन समिति का गठन किया
kunorashtriyauddhyan,kuno,cheetah,todayindia,todayindianews,todayindia24FILE PIC
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण-एनटीसीए ने चीता परियोजना संचालन समिति गठित की है, जो मध्यप्रदेश वन विभाग और एनटीसीए के लिए चीता से संबंधित और उनके विकास, निगरानी और अन्य विषयों की समीक्षा करेगी। ग्यारह सदस्यों की समिति की अध्यक्षता ग्लोबल टाइगर फोरम-वैश्विक बाघ मंच के महासचिव डॉक्टर राजेश गोपाल करेंगे। प्राधिकरण में चार अंतर्राष्ट्रीय चीता विशेषज्ञ सदस्य होंगे, जो संबंधित विषयों पर परामर्श देंगे। ये समिति पर्यावरण पर्यटन- के लिए चीता पर्यावास शुरू करने के लिए जिम्मेदार होंगे और परियोजना गतिविधियों में उनकी सहभागिता के लिए विनियमों और समुदाय के इंटरफेस पर सुझाव देंगे। नामबिया से लाए गए 20 चीतों को पिछले वर्ष मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय पार्क में बसाया गया था। इनमें से चार को बाड़े के वातावरण से मुक्त करके खुले क्षेत्र में छोड़ा गया है।
====================================Courtesy========================
मध्य प्रदेश में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता स्थानांतरण परियोजना की समीक्षा और निगरानी के लिए केन्द्र ने संचालन समिति का गठन किया
kunorashtriyauddhyan,kuno,cheetah,todayindia,todayindianews,todayindia24