फ्रांस में कॉन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन, भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत की झलक
@Murugan_MoS
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल मुरूगन ने आज फ्रांस में 76वें कॉन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भारतीय मंडप का उदघाटन किया। इस अवसर पर फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पृथुल कुमार तथा भारतीय फिल्म उद्योग की कई हस्तियां उपस्थित थीं। कॉन फिल्म समारोह 2023 में भारतीय मंडप में सरस्वती यंत्र और राष्ट्रध्वज के रंगों से प्रेरित देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत तथा देश की सृजनात्मक अर्थव्यवस्था को दुनिया के सामने उजागर किया गया है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर में अपने वीडियो संदेश में कहा कि कॉन फिल्म समारोह ने न केवल सिनेमाई उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया है बल्कि भारत और फ्रांस के संबंधों को भी मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत ने पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिभावान फिल्म निर्माताओं के सरकारी प्रतिनिधिमंडल को कॉन फिल्म समारोह में भेजा है। श्री ठाकुर ने कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़ी अपनी क्षमताओं और 16 देशों के साथ सह-निर्माण की संधियों से भारत दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है।
भारतीय मंडप का उद्घाटन करने के बाद सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल मुरूगन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में फिल्मों का सबसे बड़ा निर्माता है जहां हर साल पचास से अधिक भाषाओं में तीन हजार से अधिक फिल्में बनती हैं। उन्होंने कहा कि इन फिल्मों से कथा वाचन की भारत की ताकत का संदेश दुनियाभर में जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में 2023 में भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र 11 दशमलव चार प्रतिशत की असाधारण वृद्धि दर हासिल करने के लिए तैयार है। डा. मुरूगन ने कहा कि भारत विदेशी फिल्मों के निर्माण का आकर्षक केंद्र है और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा उद्योग को हर तरह का सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
========================================Courtesy========================
फ्रांस में कॉन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन, भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत की झलक