15/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्री लता ऐलकर ने कहा कि प्रदेश में आयोजित दस्तक अभियान शैशव को संवारने का अनूठा अभियान है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के दल घर घर पहुंचकर 6 माह से 5 वर्ष तक के शिशुओं के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है। कुपोषित, रक्तहीनता, जन्मजात विकृतियों के शिकार बच्चों की पहचान कर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करेंगे। परिवहन से लेकर उपचार तक की व्यवस्था सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि शैशव संवारने के इस उपक्रम में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमला ने किसी रोग व्याधि का दंश भुगतने वाले शिशु को विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं सुनिश्चित करने का सुनियोजित अभियान संचालित किया है जो प्रदेश में 15 जुलाई तक जारी रहेगा।