15/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 21 जून विश्व योग दिवस पर सभी 756 मंडलों में विश्व योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम अराजनैतिक होगा इसलिए पार्टी ध्वज लगाने के बजाए सभी के लिए उन्मुक्त होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारतीय संस्कृति के योग विज्ञान का विश्वव्यापी प्रसार हुआ है। विश्व के अधिकांश देश इसका आयोजन करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी श्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह को स्वीकार कर इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व संासद श्री नंदकुमारसिंह चैहान ने 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी ग्राम केन्द्रों, नगर केन्द्रों पर प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने का सभी 56 संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसका श्रेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारतीय जनसंघ को है। जम्मू कश्मीर में ही डॉ. मुखर्जी ने पूर्ण विलय हेतु आंदोलन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस मौके पर उस महापुरूष का पुण्य स्मरण करते हुए संगोष्ठियां आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया जायेगा।