ऑपरेशन कावेरी के तहत करीब तीन हजार आठ सौ भारतीयों की सूडान से निकासी
operationkaveri,sudan
ऑपरेशन कावेरी के तहत करीब तीन हजार आठ सौ भारतीयों को सूडान से निकाला गया है। सूडान में भारतीय दूतावास ने कहा कि पोर्ट सूडान में अब कोई भारतीय नहीं है जो वहां से वापसी का इच्छुक है। वाडी सैय्यदना सैन्य एयरबेस से एक विमान सहित भारतीय नौसेना के पांच जहाजों और भारतीय वायु सेना के 17 विमानों के जरिये इन भारतीयों ने पोर्ट सूडान छोड दिया है।
इस बीच, रियाद में भारतीय दूतावास ने कहा कि ऑपरेशन कावेरी के दौरान सूडान से निकाले गए लोगों के लिए जेद्दाह में इंटरनेशनल इंडियन स्कूल में बनाई गई पारगमन सुविधा बंद कर दी गई है। सूडान से निकाले गये साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया जिससे उनका भारत लौटना आसान हो गया।
======================================Courtesy=========================
ऑपरेशन कावेरी के तहत करीब तीन हजार आठ सौ भारतीयों की सूडान से निकासी
operationkaveri,sudan