• Fri. Nov 22nd, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हर प्रकार के आतंकवाद को रोकने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन उपलब्‍ध कराने वाले माध्‍यमों को बंद करने पर जोर दिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हर प्रकार के आतंकवाद को रोकने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन उपलब्‍ध कराने वाले माध्‍यमों को बंद करने पर जोर दिया
s.jaishankar,terrorismविदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि आतंकवाद का कोई औचित्‍य नहीं हो सकता और सीमा-पार आतंकवाद सहित हर प्रकार के आतंकवाद को हर हाल में रोका जाना चाहिए। आज गोवा में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद की समस्‍या अब भी बनी हुई है और इसका उन्‍मूलन करना संगठन के मूल उद्देश्‍यों में से एक है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद इस क्षेत्र की एक बडी समस्‍या है और आतंकवाद से मुक्ति के उपायों को प्राथमिकता दिया जाना समय की मांग है। उन्‍होंने कहा कि इस समस्‍या की अनदेखी करने से हमारे सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा और आतंक के लिए धन उपलब्‍ध कराने वाले माध्‍यमों को तत्‍काल बंद किए जाने की आवश्‍यकता है।

डॉ. जयशंकर ने अंग्रेजी को शंघाई सहयोग संगठन की तीसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के लिए सदस्‍य देशों से सहयोग का अनुरोध किया। उन्‍होंने कहा कि संगठन के अध्‍यक्ष के तौर पर भारत ने प्रेक्षक देशों और वार्ता भागीदारों को 14 से अधिक सामाजिक-सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में आमंत्रित कर अभू‍तपूर्व कदम उठाया है। शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के विदेश मंत्री आज गोवा में अपनी बैठक के दूसरे दिन 15 निर्णयों को अंतिम रूप दे सकते हैं जिन पर जुलाई के शिखर सम्‍मेलन में चर्चा होगी। इन प्रस्‍तावों का उद्देश्‍य संगठन के सदस्‍य देशों के बीच व्‍यापार, प्रौद्योगिकी, वाणिज्‍य, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्‍कृतिक संबंधों के क्षेत्र में सहयोग को बढावा देना है। आज बैठक की अध्‍यक्षता विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर कर रहे हैं।

संगठन के विदेश मंत्रियों की दो दिन की बैठक कल शुरू हुई थी। बैठक में पाकिस्‍तान और चीन सहित आठ देशों के विदेश मंत्री हिस्‍सा ले रहे हैं। भारत पिछले वर्ष सितम्‍बर से संगठन का अध्‍यक्ष है। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर, डॉ. जयशंकर ने चीन, रूस और उज्बेकिस्‍तान के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की है। डॉ. जयशंकर ने संगठन के महासचिव चांग मिंग के साथ मुलाकात में, संगठन की अध्‍यक्षता के लिए भारत को सहयोग देने के प्रति आभार प्रकट किया। शंघाई सहयोग संगठन में शामिल देश हैं- रूस, भारत, चीन, पाकिस्‍तान, कजाकिस्‍तान, किर्गि‍जिस्‍तान, ताजिकिस्‍तान और उज्बेकिस्‍तान।
=======================================Courtesy===========================
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हर प्रकार के आतंकवाद को रोकने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन उपलब्‍ध कराने वाले माध्‍यमों को बंद करने पर जोर दिया
s.jaishankar,terrorism

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *