12/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत 7 मेडिकल कालेजों में आगामी शिक्षण सत्र से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 800 सीटों का इजाफा होने से प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश में चिकित्सा तंत्र मजबूत़ होगा।
उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने विदिशा, रतलाम, शहडोल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, दतिया और खंडवा में मेडिकल कालेज खोलनें को स्वीकृति देने के साथ निर्धारित समय में भवन और अधोसंरचना विकास की कार्यवाही आरंभ की है। मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया प्रक्रियागत अपनी अनुशंसा देगी, जिसके साथ ही शिक्षण सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। मेडिकल कालेजों में प्राध्यापक स्टाफ की चयन प्रक्रिया पर तेजी से कार्य चल रहा है। इन जिलों के जिला अस्पतालों का स्तरोनयन कर मेडिकल कालेज अस्पताल की शक्ल दी जा रही है। इससे निश्चित रूप से आंचलिक जनता को उपचार की सुविधा बढ़ने के साथ गंभीर बीमारियों का इलाज भी संभव हो जायेगा।
डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने बताया कि आरंभ हो रहे नये चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय विदिशा और रतलाम में 150-150 सीटों, शहडोल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, दतिया और खंडवा में 100-100 सीटों की व्यवस्था होने से प्रदेश में 800 सीटों का इजाफा होगा।