उत्तरप्रदेश में माफिया अब किसी को धमका नहीं सकता :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
yogiadityanath,uttarpradesh,maphiyaaउत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की अब कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को डरा-धमका नहीं सकता | उत्तर प्रदेश आज सिर्फ निवेशकों की ही नहीं , उनकी पूँजी की सुरक्षा की भी गारंटी देता है | मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा की उत्तरप्रदेश को दंगो के कलंक से मुक्ति दिलाई है | २०१७ से पहले लोग उत्तरप्रदेश के कई जिलों के नाम से डरते थे , लेकिन आज ऐसा नहीं है | जो पहले उत्तरप्रदेश की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे वे आज खुद संकट में है | अब कोई भी अपराधी व्यापारियों को धमका नहीं सकता | उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के कलंक को हम मिटा चुके है | २०१२ से १७ के बीच राज्य में ३६४ से ज्यादा दंगे हुए थे | २०१७ के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई |
योगी आदित्यनाथ का यह बयान मंगलवार को ‘पीएम मित्र योजना’ के तहत एक हजार एकड़ के टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए हुए समझौते के बाद आया | योगी आदित्यनाथ ने कहा की बीते ९ वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति की है , पिछले ६ वर्षो में उसका सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिला है |
=======================================Courtesy=================================
उत्तरप्रदेश में माफिया अब किसी को धमका नहीं सकता :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
yogiadityanath,uttarpradesh,maphiyaa
उत्तरप्रदेश में माफिया अब किसी को धमका नहीं सकता :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
