• Thu. May 1st, 2025

सीबीआई ने दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में अरविन्‍द केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया

सीबीआई ने दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में अरविन्‍द केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया
ArvindKejriwalFILE PIC

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड कर लिया है। अरविन्‍द केजरीवाल कल जांच एजेंसी के नई दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में पेश हुए। सीबीआई ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पूछताछ के लिए उपस्थित हुए और उनका बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है। एजेंसी ने कहा है कि अब उनके बयान की जांच की जाएगी और उपलब्‍ध साक्ष्‍यों के साथ उसका मिलान किया जाएगा।

सीबीआई ने श्री केजरीवाल से पूछताछ के बाद बताया कि एजेंसी ने नवम्‍बर में मुंबई की एक कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी तथा छह अन्‍य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था और फिर मामले की जांच की गई। सीबीआई ने कहा है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को इस संबंध में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था और उन्‍होंने मामले से जुडे कई प्रश्‍नों के उत्‍तर दिए।

इससे पहले, जांच एजेंसी ने 2021-22 के लिए दिल्‍ली आबकारी नीति तैयार करने और उसके कार्यान्‍वयन में कथित भ्रष्‍टाचार के आरोप लगने पर पूछताछ के लिए श्री केजरीवाल को सम्‍मन भेजा था।

सीबीआई ने दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री तथा 14 अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए मामला दर्ज किया था। यह भी आरोप था कि कुछ व्यक्तियों के लाभ के लिए निविदा के बाद के लाभों का विस्तार किया था। सीबीआई ने नियमों के उल्‍लंघन और प्रक्रियागत खामियों के आरोप में इस मामले में 15 आरोपियों के नाम प्राथमिकी दर्ज की।

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने इस नीति में अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद पिछले वर्ष इसकी जांच शुरू हुई। पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी प्राथमिकी में शामिल है और उन्‍हें इस वर्ष फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्‍वयन में भ्रष्‍टाचार तथा अनियमितताओं के आरोपों के बीच बाद में यह नीति रद्द कर दी गई।
==================================Courtesy======================================
सीबीआई ने दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में अरविन्‍द केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया
ArvindKejriwal

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *