भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक तीन दिन की भारत यात्रा पर
@DrSJaishankar,bhutan,bhutannareshभूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक भारत की तीन दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। भूटान नरेश के साथ विदेश तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री डॉ. तांडी दोरजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आये हैं।
भूटान नरेश की यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की लम्बे समय से चली आ रही परम्परा के तहत हो रही है। उनकी यात्रा पर भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि इस यात्रा से भारत और भूटान के बीच साझेदारी और बढेगी।
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग को अनूठा संबंध है जो आपसी समझदारी तथा विश्वास पर टिका है। इस यात्रा से दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा का अवसर मिलेगा। साथ ही आर्थिक और विकास संबंधी सहयोग सहित आपसी साझेदारी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
====================================Courtesy============================
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक तीन दिन की भारत यात्रा पर
@DrSJaishankar,bhutan,bhutannaresh