बिहार में, बिहार शरीफ और सासाराम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है
bihar,biharshareef,sasaramबिहार में, बिहार शरीफ और सासाराम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी भी तनाव बना है। लगातार पांचवें दिन आज भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। शिक्षण संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं।
इस संबंध में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार शरीफ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए हैं, जबकि सासाराम में हिंसा में छह लोग घायल हुए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जे.एस. गंगवार ने कहा कि प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
===================================Courtesy=========================
बिहार में, बिहार शरीफ और सासाराम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है
bihar,biharshareef,sasaram