2030 तक लगभग देश में होंगे 17,700 सीएनजी स्टेशन
CNGकेंद्र सरकार ने बताया है कि देश में वर्ष 2030 तक लगभग 17,700 सी.एन.जी. स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया कि इस वर्ष 31 जनवरी तक देश में 5,118 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सी एन जी स्टेशनों की स्थापना गैस वितरण नेटवर्क के विकास के तहत की जा रही है।
रामेश्वर तेली ने बताया कि देशभर में वर्ष 2018 के नवम्बर-दिसम्बर महीनों में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए तेल विपणन कंपनियों ने 78 हजार तीन सौ नवासी स्थान चिन्हित किए थे। इनमें से 18 हजार 28 पेट्रोल पंप इस वर्ष पहली मार्च तक शुरू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि अन्य पेट्रोल पंपों को चालू करने की प्रक्रिया विभिन्न स्वीकृतियों के तहत जारी है।
==============================Courtesy========================
2030 तक लगभग देश में होंगे 17,700 सीएनजी स्टेशन
CNG,CNGStation