अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के कीव की यात्रा की
@JoeBidenअमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। लगभग एक वर्ष से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद उनकी यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। उनकी यात्रा को सुबह तक गोपनीय रखा गया था। श्री बाइडेन ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। वह यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का से भी मिले।
अमरीकी राष्ट्रपति ने मध्य कीव में सेंट माइकल्स गोल्डन-डूम्ड कैथेड्रल में यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस के साथ संघर्ष में यूक्रेन का साहस सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति रहने के दौरान उन्होंने यूक्रेन की छह बार यात्रा की थी।
इससे पहले, श्री बाइडेन ने कहा कि अमेरिका 50 करोड डॉलर का नया सैन्य सहायता पैकेज यूक्रेन को उपलब्ध कराएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी।
अमरीकी राष्ट्रपति का आज से तीन दिन की पोलैंड यात्रा का कार्यक्रम है। इस बीच, यूरोपीय संघ के विदेशमंत्रियों की ब्रुसेल्स में होने वाली बैठक में यूक्रेन की सेना को पर्याप्त गोलाबारूद सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।
==========================Courtesy===============
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के कीव की यात्रा की
@JoeBiden