• Fri. Nov 22nd, 2024

तुर्किए और सीरिया में ऑपरेशन दोस्त वसुधैव कुटुंबकम का उदाहरण : प्रधानमंत्री

तुर्किए और सीरिया में ऑपरेशन दोस्त वसुधैव कुटुंबकम का उदाहरण : प्रधानमंत्री
@narendramodiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भूकम्‍प प्रभावित तुर्किए और सीरिया में भारत की तेजी से कार्रवाई ने पूरी दुनिया का ध्‍यान आकर्षित किया है। उन्‍होंने कहा कि यह देश के राहत और बचाव दलों की तैयारियों को परिलक्षित करता है। श्री मोदी तुर्किए और सीरिया में चलाए गए ऑपरेशन दोस्‍त में शामिल राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों से बातचीत कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि भारत पूरे विश्‍व को एक परिवार मानता है क्‍योंकि वसुधैव कुटुम्‍बकम इसकी संस्‍कृति है। उन्‍होंने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्‍य मुश्किल में पड़ता है तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्‍य है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुश्किल में कौन सा देश है। अगर मामला मानवता और संवेदनशीलता से जुडा है तो भारत मानवीय हितों को सर्वोपरि रखता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तुर्किए और सीरिया में भारतीय दल ने यह भावना दर्शायी कि पूरा विश्‍व हमारे लिए एक परिवार रहा है।

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन दोस्‍त के अंतर्गत राहत और बचाव कार्य में शामिल पूरे दल के प्रयासों को उदाहरणीय बताया। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन दोस्‍त मानवता के प्रति समर्पण का उदाहरण है और कठिनाई में पडे देशों के प्रति भारत प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्‍से में किसी भी आपदा में भारत सबसे पहले पहुंचने वाला देश होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोई अपनी मदद करता है तो हम उसे आत्‍मनिर्भर कहते हैं, लेकिन जब स्‍वेच्‍छा से मदद दी जाती है तो यह निस्‍वार्थ है। यह न केवल व्‍यक्तियों पर लागू होता है, बल्कि राष्‍ट्रों पर भी लागू होता है। उन्‍होंने कहा कि इसलिए पिछले कुछ वर्षों में भारत ने न केवल निस्‍वार्थता प्रकट की है बल्कि इसके साथ ही यह आत्‍मनिर्भर बना है।

श्री मोदी ने कहा कि जहां कहीं भी भारतीय दल तिरंगे के साथ पहुंचता है तो यह भरोसा होता है कि अब भारतीय दल आ गए हैं और स्थिति बेहतर होनी शुरू होगी। तिरंगे की यह भूमिका यूक्रेन में भी देखी गई। प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के दौरान प्रत्‍येक व्‍यक्ति के लिए तिरंगे का सुरक्षा कवच बनना भी याद किया। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा आत्‍मनिर्भरता का उदाहरण है, क्‍योंकि हमने अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्‍य देशों के नागरिको को भी यूक्रेन से निकाला था। हमने अफगानिस्‍तान में अभूतपूर्व स्थिति में भी लोगों को बचाया और अपने नागरिकों को सुरक्षित घर लेकर आए।

प्रधानमंत्री ने आपदा के समय राहत और बचाव के लिए भारत की क्षमता को मजबूत करने की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में हमारी पहचान एक मजबूत राहत और बचाव दल की है। उन्‍होंने कहा कि बेहतर तैयारियों से हम दुनिया की बेहतर सेवा करेंगे।
==========================Courtesy===================
तुर्किए और सीरिया में ऑपरेशन दोस्त वसुधैव कुटुंबकम का उदाहरण : प्रधानमंत्री
@narendramodi

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *