• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एयरो शो और एयरो स्‍पेस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एयरो शो और एयरो स्‍पेस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindia,#todayindianews,#todayindialive,#todayindia24,aeroshowप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य 2024-25 तक रक्षा निर्यात को 5 अरब डॉलर तक ले जाने का है। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा विनिर्माण केन्‍द्र होगा। आज सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है और एयरो इंडिया 2023 इसका एक प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया की थीम – द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज – ​​विभिन्न क्षेत्रों में देश की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कर्नाटक के युवाओं से देश को रक्षा क्षेत्र में मजबूत बनाने की अपील की। श्री मोदी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि एयरो इंडिया नए भारत को दर्शाता है और बेंगलुरु का आकाश नए भारत के उदय का साक्षी बन रहा है। उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया एक ऐसे राज्य में हो रहा है जिसका तकनीक की दुनिया में अग्रणी स्‍थान है। उन्होंने कहा कि इससे एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि 21वीं सदी का भारत एक भी अवसर हाथ से जाने नहीं देगा। श्री मोदी ने इस अवसर पर एयरो इंडिया 2023 स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया ने रक्षा क्षेत्र को एक नई ताकत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं और एयरो इंडिया इसका परिचायक है। उन्होंने कहा कि कई देशों के रक्षा मंत्री, सीईओ और सेवा प्रमुख एयरो इंडिया में भाग ले रहे हैं जो भारत की रक्षा विनिर्माण की रफतार बढ़ायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी। एक ट्वीट में श्री मोदी ने इस विशेष अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं, आरजे और प्रसारण व्‍यवस्‍था से जुड़े अन्य सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कामना की कि रेडियो नवाचार कार्यक्रमों और मानवीय रचनात्मकता के प्रदर्शन के माध्यम से जीवन को रोशन करता रहे। उन्‍होंने लोगों से MyGov, NaMo ऐप पर 98वें मन की बात कार्यक्रम के लिए अपने इनपुट साझा करने के लिए कहा। इस मासिक कार्यक्रम की अगली कड़ी इस महीने की 26 तारीख को प्रसारित की जायेगी।
==========================Courtesy===============
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एयरो शो और एयरो स्‍पेस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindia,#todayindianews,#todayindialive,#todayindia24,aeroshow

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *