• Mon. May 20th, 2024

भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 कृषि कार्यकारी समूह बैठक की पहली बैठक मध्‍यप्रदेश के इंदौर में शुरू

भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 कृषि कार्यकारी समूह बैठक की पहली बैठक मध्‍यप्रदेश के इंदौर में शुरू
g20,g20agricultureworkinggroup

मध्‍य प्रदेश में जी-20 कृषि कार्यकारी समूह बैठक के तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन प्रतिनिधियों के लिए इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा पैलेस में एक हैरीटेज वॉक का आयोजन किया गया है।

इस हैरीटेज वॉक के दौरान प्रतिनिधियों को इंदौर के ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व की जानकारी दी गई। इस वॉक के दौरान भारत की आध्‍यात्मिकता, इतिहास, वास्‍तुकला, प्रकृति, कला, खाद्य पदार्थ और यहां के लोगों की झलक भी देखने को मिली। इस हैरीटेज वॉक के दौरान कृष्‍णापुरा छतरी, गोपाल मंदिर और अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर सुदंर नृत्‍य तथा शास्‍त्रीय संगीत की प्रस्‍तुति ने भी प्रतिनिधियों का ध्‍यान आकर्षित किया।

जी-20 कृषि कार्यकारी समूह की पहली बैठक आज से इंदौर में हो रही है। यह बैठक 15 फरवरी तक चलेगी। इस बैठक में जी-20 सदस्‍य देशों के लगभग एक सौ प्रतिनिधि, अतिथि देश और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन भागीदारी कर रहे हैं।
=========================Courtesy======================
भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 कृषि कार्यकारी समूह बैठक की पहली बैठक मध्‍यप्रदेश के इंदौर में शुरू
g20,g20agricultureworkinggroup

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *