तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 33 हजार से अधिक हुई
earthquake,turkeyearthquake
पिछले सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 33 हजार से अधिक हो गई है। तुर्की आपातकालीन समन्वय केंद्र ने कहा है कि तुर्की में मरने वालों की संख्या 29 हजार 605 हो गई है। वहीं सीरिया में मृतकों की कुल संख्या 3 हजार 576 है। इस बीच, तुर्किए के अंताक्या शहर के एक केंद्रीय जिले में व्यापारी भूकंप के बाद लूटेरों से अपने माल को बचाने के लिए अपनी दुकानों को खाली कर रहे हैं।
अंताक्या में स्थानीय निवासी और राहतकर्मियों ने लूटपाट की घटनाओं के मद्येनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। भूकम्प में बेघर हुए कई लोगों को अपनी कारों या तम्बूओं में रात गुजारनी पड़ रही है।
==========================Courtesy=================
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 33 हजार से अधिक हुई
earthquake,turkeyearthquake