सरकार के प्रत्येक बजट में गरीबों के हितों को प्राथमिकता : प्रधानमंत्री
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,Budget,gareeb
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार के हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई है। नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय बजट गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है। श्री मोदी ने भाजपा सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ बातचीत करने को कहा और उन्हें केंद्रीय बजट के लाभों के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्गों से बातचीत होनी चाहिए और सरकार की अच्छी मंशा के बारे में लोगों को बताने का प्रयास होना चाहिए। श्री जोशी ने बताया प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब भी बजट पेश किया जाता है तो कुछ लोग हमेशा इसका विरोध करते हैं लेकिन इस बार भाजपा की विचारधारा के विरोधी लोगों ने भी बजट का स्वागत किया है। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की है दोनों सदन आज से सुचारु रूप से काम करेंगे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन को समावेशी केंद्रीय बजट के लिए सम्मानित किया।
===========================Courtesy===============
सरकार के प्रत्येक बजट में गरीबों के हितों को प्राथमिकता : प्रधानमंत्री
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,Budget,gareeb